राजस्थान: अनलॉक-1 का आठवां दिन
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को 97 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें अलवर में 58, कोटा में 12 डूंगरपुर में 6, जयपुर और भरतपुर में 4-4, सिरोही और बांसवाड़ा में 3-3, पाली, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, बारां में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10696 पहुंच गया। भरतपुर में 1 मौत भी हुई है। राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 241 पहुंच गया है।
75 दिन बाद सोमवार से राजस्थान में होटल, रेस्टाेरेंट, शॉपिंग मॉल, क्लब, सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खोल दिए गए। इन्हें शुरू करने से पहले डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गई। जगह-जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। हालांकि, प्रदेश में धर्मस्थल अभी 30 जून तक नहीं खाेले जाएंगे। स्कूल-काॅलेज, मैरिज गार्डन भी पहले की तरह अभी बंद ही रहेंगे। राज्य सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, आर्थिक गतिविधियों में सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना हाेगा। राजस्थान में होटल में टेबल सिटिंग व्यवस्था में कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। हाेटल और रेस्टोरेंट में एक टेबल पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे।
विदेशी पर्यटकों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं
पुष्कर में विदेशी पर्यटकों की लापरवाही रविवार शाम खुलकर सामने आई। होटलों में ठहरे 50 से ज्यादा विदेशी पर्यटक सनसेट का नजारा देखने के लिए जयपुर घाट पर पहुंच गए। पर्यटक करीब एक घंटे तक घाट पर रहे। कोई घाट की सीढ़ियाें पर योग और डांस कर रहा था तो कोई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर साथी पर्यटकों का मनोरंजन कर रहा था। अमूमन, पर्यटक झुंड बनाकर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे। कुछ एक पर्यटकों को छोड़कर सभी सैलानी बिना मास्क पहने हुए थे।
रणथंभौर में पहले दिन बाघिन नजर आई
रणथंभौर में पर्यटन की पुनः शुरुआत हो गई। यहां पहले दिन सोमवार को बाघिन T-84 एरोहेड की साइटिंग जोन संख्या 3 में हुई। आमतौर पर बाघिन ऐरोहेड अपने 2 शावकों के साथ नजर आती थी। लेकिन आज अकेले ही घूमती दिखी।
योग दिवस भी डिजिटल पर, ‘घर पर योग-परिवार के साथ योग’ थीम
कोविड-19 के चलते 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ इस बार घर पर ही मनाया जाएगा। थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ रखी है। सुबह 7 बजे अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेसिंग के साथ मना सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल गैदरिंग मौजूदा हालात में जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए योग दिवस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मनाने का निर्णय लिया है। लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से योग दिवस मनाएंगे। इस बार लोग एक जगह एकत्र नहीं होंगे।
जयपुर: वॉरियर्स में घबराहट; 3 डॉक्टर संक्रमित मिले
एसएमएस अस्पताल की कोविड-19 की माइक्रोबायलॉजी लैब में कार्यरत एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला। लैब से अब तक कुल 6 हेल्थ वकर्स पॉजिटिव मिले चुके हैं। इससे यहां कार्यरत स्टाफ में संक्रमण का डर बन गया है। संक्रमितों में एसएमएस के दो वार्ड बॉय, ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत कर्मचारी, मुरलीपुरा यूपीएससी और दुर्लभजी अस्पताल एक रेजिडेंट भी शामिल हैं।
जोधपुर: ढोल-थाली और पुष्पवर्षा के साथ 60 डिस्चार्ज
जोधपुर में 60 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 39 को बोरानाडा कोविड सेंटर और 21 को होम आइसोलेशन से। इनमें 3 से लेकर 10 साल तक के 8 बच्चे भी हैं। बोरानाडा से डिस्चार्ज हुए मरीजों को ढोल-थाली और पुष्पवर्षा के साथ घर भेजा गया। महिलाओं और बच्चों ने डांस भी किया।
झालावाड़: 66 और मरीज हुए रिकवर
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एडवांस लैब से जारी रिपोर्ट में 66 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब 328 में से 232 मरीज ठीक हो चुके हैं। जितनी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी थी, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी राहत की सांस ले रहा है।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2232 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1890 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 676, पाली में 593, उदयपुर में 587, कोटा में 524, नागौर में 503, डूंगरपुर में 380, अजमेर में 365, झालावाड़ में 329, सीकर में 284, चित्तौड़गढ़ में 195, सिरोही में 203, टोंक में 175, जालौर में 169, भीलवाड़ा में 170, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 161, चूरू में 154, बीकानेर में 110, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 89, बाड़मेर में 106, मरीज मिले हैं।
- उधर, अलवर में 141, धौलपुर में 69, दौसा में 69, बारां में 60 सवाई माधोपुर में 40, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 29, श्रीगंगानगर में 8, बूंदी में 7 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिले। दूसरे राज्यों से आए 34 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 240 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 112 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 21, कोटा में 18, अजमेर में 9, भरतपुर 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है।