92 नए पॉजिटिव मिले, 4 की मौत; उद्योगों के लिए 700 करोड़ का पैकेज और पर्यटन से जुड़े लोगों को 3 माह 1500 रु. देने की सिफारिश

         राजस्थान: अनलॉक-1 का 12वां दिन  



जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आए। इनमें सिरोही में 34, जयपुर में 24, झुंझुनू में 10, अजमेर और अलवर में 7-7, झालावाड़ में 3, कोटा, टोंक और सवाई माधोपुर में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं राज्य के बाहर से आया 1 युवक भी पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11930 पहुंच गया। वहीं 4 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 269 पहुंच गया।



उद्योगों के लिए 700 करोड़ का पैकेज और पर्यटन से जुड़े लोगों को 3 माह 1500 रु. दें
लाॅकडाउन के कारण खस्ताहाल हुए उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार की टास्क फोर्स ने 700 करोड़ का पैकेज देने की सिफारिश की है। इसके अलावा सस्ते लोन, ज्यादा सब्सिडी के साथ ही उद्योगों का लॉकडाउन के समय का बिजली स्थायी शुल्क माफ करने का प्रस्ताव दिया है। उद्योग विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने सरकार को सौंपी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में ये सिफारिशें की हैं। सरकार इस पर अंतिम फैसला करेगी।इस रिपोर्ट में पर्यटन से जुड़े लोगों को तीन महीने तक 1500 रुपए देने का प्रस्ताव भी है। एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए लोन व अनुदान की सिफारिश की गई है। 


कोरोना मरीज के ब्रेन में दिक्कत का कोटा में पहला मामला
कोटा में पहली बार किसी कोरोना संक्रमित मरीज में ब्रेन का इनवॉल्वमेंट पाया गया है। यह मरीज (उम्र-17 साल) तालाबपाड़ा बारां का रहने वाला था, जिसकी 6 जून को कोटा में मौत हो गई थी। इस मरीज को मेनिन्गोएनसिफेलाइटिस (वायरल से होने वाला मस्तिष्क ज्वर) था और इसी वजह से कोटा के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था। जहां वो कोरोना पॉजिटिव मिला। जिस दिन रिपोर्ट आई, उसी दिन मरीज की मौत हो गई। हालांकि जैसे ही मरीज को नए अस्पताल में शिफ्ट किया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल व न्यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. विजय सरदाना ने उसका सीएसएफ (सेरेब्रो स्पाइनल फ्लूड) सैंपल भी कराया था। साथ ही एक सैंपल रिजर्व रखा गया है, जो नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट पुणे भेजा जा रहा है। डॉ. सरदाना ने बताया कि पूरी दुनिया में कोविड से मेनिन्गोएनसिफेलाइटिस होने के तीन-चार केस ही रिपोर्ट हुए हैं और भारत में शायद अब तक कोई केस रिपोर्ट नहीं है। अब तक चीन, पाकिस्तान, जापान से ही ऐसे मामले रिपोर्ट हुए हैं। वैसे भी कोविड में मस्तिष्क संबंधी कॉम्प्लिकेशन बहुत कम ही सामने आए हैं।


जयपुर में तीन गुना हुई मौतें
अनलॉक होते ही राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ-साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी एकाएक इजाफा हुआ है। अब तक कुल 121 मौतें हो चुकी हैं, इनमें 31 मौतें तो बीते 11 दिन में ही हुई है यानी जून में हर दिन औसतन 3 मरीज कोरोना से मर रहे हैं। अप्रैल औैर मई में यह आंकड़ा कम था। मृतकों की उम्र के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गो की है औैर अब तक 121 में से 73 मृतक ऐसे है‌, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक थी। 


जोधपुर में पॉजिटिव केस आने पर यूनियन बैंक की करेंसी चेस्ट के साथ एक ब्रांच बंद की
कोरोना वॉरियर के रूप में सेवाएं दे रहे बैंककर्मियों में भी संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भी एक ब्रांच और चेस्ट ब्रांच को पॉजिटिव केस आने के चलते कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है।


अलवर: पहले बताया पॉजिटिव, डेढ़ घंटे बाद निगेटिव
अलवर जिले में मुंडावर क्षेत्र के ग्राम मुंडनवाड़ा कलां निवासी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट में हुई गफलत ने परिवार को सकते में ला दिया। गुरुवार दोपहर एक बजे की रिपोर्ट आने पर उसे सूचना दी गई कि वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह सुन युवक और परिवार परेशान हो गया। मेडिकल टीम भी घर सर्वे कर चली गई। करीब डेढ़ घंटे बाद उसे एएनएम ने सूचना दी कि जयपुर से गलत रिपोर्ट आ गई थी। आप संक्रमित नहीं हैं। 


राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण



  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2475 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2094 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 897, पाली में 687, उदयपुर में 595, कोटा में 540, नागौर में 525, अजमेर में 401, डूंगरपुर में 383, झालावाड़ में 340, सीकर में 324, सिरोही में 253, झुंझुनूं में 202, चित्तौड़गढ़ में 199, जालौर में 185, भीलवाड़ा में 185, चूरू में 180, टोंक में 178, राजसमंद में 165, बीकानेर में 119, जैसलमेर में 91 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 116, मरीज मिले हैं।

  • अलवर में 222, धौलपुर में 86, दौसा में 75, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 53, करौली में 35, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 12, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 54 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 269 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 121 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 12, भरतपुर में 11, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 16 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

  • 2818 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 58 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 11930 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 8843 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 8479 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2818 एक्टिव केस ही बचे हैं। 

  •